रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

इंदौर समाचार । उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर शहर में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपियों की धरपकड़ कर आवश्यक कार्यवाही हेतु इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

      थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को 12 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति फोनेक्स हॉस्पिटल बिचैली हप्सी रोड़ पर कार में बैठे है और रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए लोगों से बात कर रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलक नगर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से फोनेक्स हॉस्पिटल बिचैली हप्सी रोड़ पर गाडी की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्तियों से पूछताछ करने पर प्रीतेश पिता सरदरमल सकलेचा उम्र 42 साल निवासी महावीर नगर, तिलकनगर इंदौर तथा अंकित पिता रमेश सोलंकी उम्र 26 साल निवासी संचार नगर, कनाडिया रोड इंदौर का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्‍जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन, दो मोबाइल तथा एक कार को बरामद किया। आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को रेमडेसिविर इंजेक्‍शन 30 हजार रूपए में बेचने की फिराक में कार लगाकर बैठे हुए थे। दोनों आरोपियों अधिक मुनाफा कमाने की नीयत से जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को महामारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। Police News Image

error: Content is protected !!