अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन समाचार । पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्र सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में  जिले में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थों का अवैध रूप से क्रय विक्रय परिवहन व विनिर्माण करने, गैरकानूनी रूप से जुआ सट्टा चलाने वालों बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना महाकाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना महाकाल पुलिस को 6 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाकाल क्षेत्रांन्तर्गत दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी नामदारपूरा थाना जीवाजीगंज तथा दूसरा व्यक्ति रंग बावड़ी उज्जैन को पकड़ा। दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास रखी प्लास्टिक की बोरी में 2 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसे पुलिस ने विधि‍वत जब्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!