अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
बड़वानी समाचार । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि जिला बड़वानी थाना पलसूद के अंतर्गत ग्राम पलसूद के पास एक कंटेनर ट्रक पलट गया है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक कमल सिंह और पायलेट दिनेश बघेल ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि एक कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने सभी घायलों को शासकीय अस्पताल पलसूद में भर्ती कराया।