corona news

गुना पुलिस की सतर्कता से बचे ग्रामीण, कोरोना संक्रमित झोला छाप डॉक्टर कर रहा था मरीजों का इलाज

गुना समाचार। सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम मारकीमहू निवासी सुबीर दत्त,जो अपने आप को डॉक्टर बताता था, दिनांक 06 मई को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर आरआरटी गुना ग्रामीण टीम द्वारा घर में होम आइसोलेट किया जाकर किसी से न मिलने की हिदायत दी गई थी। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वह अपने निवास पर दूसरे मरीजों का इलाज कर रहा था। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार की महू के बीएमओ डॉ0 हेमंत धाकड़ को जानकारी मिलने पर वह तुरंत डॉ. सुबीर दत्त के उसके निवास पर पहुंचे, तो वह बिना मास्क लगाये एक मरीज का इलाज करते मिला। एक अन्य मरीज को ड्रिप भी लगाई हुई थी एवं घर के बाहर आरआरटी टीम द्वारा लगाये गये होम आइसोलेट के फ्लेक्स को भी उसने फाड़ दिया था। प्रायवेट डॉक्टर सुवीर दत्त के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी बिना मास्क लगाये ही अन्य मरीजों का इलाज करने पर अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने की संभावना के कारण पर थाना सिरसी में प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!