महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने बचाई जान
Madhya Pradesh News (MPIB) : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 30 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि जिला होशंगाबाद के थाना देहात होशंगाबाद क्षेत्र के अंकिता नगर में एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, उसे अस्पताल ले जाने हेतु पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात स्टाफ आरक्षक भुवनेश भदौरिया और पायलेट हरीश मोरे ने मौके पर पहुँचकर पाया कि अंकिता नगर निवासी महिला ने अज्ञातकारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, मध्य रात्री के समय अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन न मिलने पर परिजनों द्वारा डायल-100 को कॉल कर पुलिस सहायता मांगी गई। स्टाफ ने पीड़ित महिला को एफ.आर.व्ही. वाहन से परिजनों के साथ ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।