चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर समाचार । लूट, डकैती, नकबजनी व चोरी इत्‍यादि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए। इसी निर्देश के तारतम्‍य में पड़ाव थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

      सात मई को फरियादी निवासी पड़ाव व्दारा रिपोर्ट दर्ज की थी कि बहन के घर से वापस आते समय बस स्टेण्ड के पास उसका गहनों व नगदी 80 हजार रूपये से भरा बेग कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये चोरी गये सोने के आभूषणों की बरामदगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्रीमती हितिका वासल और नगर पुलिस अधीक्षक पड़ाव श्री उमेष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पड़ाव श्री मुकेश शर्मा के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पड़ाव पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। विवेचना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने फरियादी का बेग चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी का

किया गया बेग एक सोने की चैन, एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, सोने की चार झूमकी, चांदी की एक पायल, एक लेपटॉप मय चार्जर और एक मोबाइल चार्जर कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये के पुलिस ने जप्त कर लिए हैं। आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा चोरी गये संपूर्ण माल की बरामदगी कर चोरी की घटना को सुलझाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना प्रभारी श्री मुकेश शर्मा, सउनि श्री सुरेन्द्र राजौरिया, आरक्षक श्री शि‍वकुमार पाठक और गोपाल डंडोतिया का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!