Federal Reserve

अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, शेयर बाज़ार में भारी उथल पुथल

US Inflation Report News: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तमाम कोशिशों के बावजूद सितंबर तिमाही में महंगाई दर अनुमानों से अधिक रही है। उम्मीद जताई जा रहा है कि महंगाई पर लगाम न लगता देख अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी कर सकता है।

ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में उपभोक्ता कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जब की उम्मीद 8.1 फीसदी की थी । वहीं मासिक आधार पर उपभोक्ता कीमतों में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इससे पहले अगस्त में इसमें 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

वहीं दूसरी तरफ कोर-इंफ्लेशन सितंबर में पिछले एक साल के मुकाबले बढ़कर 6.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो कि शेयर बाज़ार की चिंता को और बढ़ा सकता है । वहीं मासिक आधार पर कोर इंफ्लेशन में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ये आंकड़े बता रहे है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (FED) ने अभी तक जो ब्याज दरें बढ़ाई हैं, उसका कुछ खास असर नहीं हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई दर को 2 फीसदी तक पहुचाने का लक्ष्य रखा है।

error: Content is protected !!