ऑनलाईन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का ग्वालियर पुलिस ने किया भंडाफोड़

ग्‍वालिय समाचारर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के समक्ष ग्वालियर निवासी आवेदक द्वारा ऑनलाइन जॉव के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते में रुपये डलवाने के संबंध में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर ने अ.पु.अ. श्री सतेन्द्र तोमर व उ.पु.अ. श्री रत्नेश तोमर तथा श्री विजय भदौरिया को शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों केपरिपालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उनि. श्री पप्पू यादव ने सायबर क्राइम टीम के उनि. हरेन्द्र सिंह राजपूत को उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही कर सायबर क्राइम करने वाले अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया। क्राईम ब्रांच ग्वालियर की सायबर टीम द्वारा उक्त आवेदक की शिकायत पर से अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। क्राईम ब्रांच की सायबर टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाइल मय सिमकार्ड, 05 अन्य सिमकार्ड व एटीएम कार्ड जप्त किये गये। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा देश के कई राज्यों में ऑन लाइन फ्रॉड करना स्‍वीकार किया। क्राईम ब्रांच की सायबर टीम द्वारा आरोपियों के खातो की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

सराहनीय भूमिका – ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपियों के गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उनि पप्पू यादव,  हरेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र शर्मा, का.प्रआर सतेन्द्र सिंह, आर अरुण शर्मा, शिवशंकर शुक्ला, सुनील शर्मा, सुमित भदौरिया, श्याम मिश्रा, गौरव पवार, नवीन पाराशर, चन्द्रवीर गुर्जर, विद्याचरण, भगवती सोलंकी व मआर0 सुनीता कुशवाह की सराहनीय भूमि का रही।

error: Content is protected !!