इंदौर पुलिस द्वारा कोविड केयर सेंटर में निरंतर सेवा देने के लिए आरक्षक श्री आकाश वर्मा को किया सम्मानित

इंदौर समाचार । कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए आरक्षक 2912 श्री आकाश वर्मा को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित किया गया। महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में जिला पुलिस बल इंदौर में आरक्षक के पद पर पदस्थ श्री आकाश वर्मा, बैचलर इन फॉर्मेसी द्वारा सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्होंने इसी योग्यता उपयोग कर डीआरपी लाइन में स्थित यूनिट हॉस्पिटल में ईलाज कराने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की उचित देखभाल एवं चिकित्सा परामर्श में मददगार की भूमिका निभा रहे हैं। इस वैश्विक महामारी के दौर में भी प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु यूनिट हॉस्पिटल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री आकाश वर्मा द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं

error: Content is protected !!