shivraj-singh-chauhan

भोपाल में कोविड केयर सेंटर और बिस्तरों में होगी वृद्धि

Madhya Pradesh News (MPIB) चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग को भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड सेंटर का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के मद्देनज़र गुरूवार को उनके निवास पर बैठक रखी गई।

मंत्री श्री सारंग के साथ बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन भोपाल ब्राँच के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सी.पी.ए. के गेस्ट हाउस, पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस, पलाश होटल आदि को कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के चिकित्सकीय सहायता के लिये एसोसिएशन के सदस्यों ने रजामंदी दी है।

श्री सारंग ने बताया कि जल्द ही दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध होने वाले हैं। साथ ही इन सेंटरों के लिये स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जायेगा। बैठक में डॉ. एस.पी. दुबे, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अनूप हजेला, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. शैलेश लुनावत, डॉ. राहुल खरे, डॉ. उमेश शारदा, डॉ. मनोज वर्मा और श्री राजीव मिश्रा उपस्थित थे।

दुर्गेश रायकवार
error: Content is protected !!