पारिवारिक विवाद पर भाई व भतीजे ने की हत्या, छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा समाचार।थाना अमरवाड़ाजिला छिंदवाड़ा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.06.2021 ग्राम बंधानी से शिवकुमार परतेती ने थाना आकर अपने चाचा से विवाद होने की सूचना दी तथा तिलकू परतेती की मृत्‍यु हो जाना बताया। साथ-ही-साथ प्रार्थी तीजलाल पिता तिलकू परतेती,निवासी ग्राम बंधानी थाना अमरवाड़ा ने भी सूचना दी, कि सुबह 08.00 बजेपिता तिलकू खेत गए थे।11.00 बजे पिता के लिए खाना पहुंचाने पर उसने देखा कि, पिता तिलकू को बड़े पिता जमतलाल परतेती एवं उनका लड़का शिवकुमार सिर में चोट पहुंचाकर भाग गये। पिता जी मृत पड़े मिले। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अमरवाड़ा व पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकरएफ.एस.एल अधिकारी ड़ाँ अजीता जोहरी व टीम को बुलाकर मौके की संपूर्ण कार्यवाही कर मृतक तिलकू परतेती का पी.एम. कराया।रिपोर्ट पर से थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा में जमतलाल परतेती एवं शिवकुमार परतेती के विरूद्ध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना स्‍थल पर पहुंचकर निरीक्षण उपरांत शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अपुअश्री संजीव कुमार उईके एवं अविअश्री संतोष डहेरियाएवंथाना प्रभारी अमरवाड़ा निरी. राजेन्‍द्र सिंह मर्सकोले को तत्‍काल अनुसंधान कर आरोपीजमतलाल व शिवकुमार परतेती की गिरफ्तारी हेतु महत्‍वपूर्ण आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।अनुसंधान टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर साक्ष्य संकलित किये गये, लगातार पूछताछ में सही सूत्र मिलने पर आरोपी जमतलाल और शिवकुमार परतेती को गाँव के पास से अभिरक्षा में लेकर गहन व सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया। इस गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्‍द्र सिंह मर्सकोले, उनि. भारती मसराम, आरक्षक गोपाल साहू, प्रदीप बघेल, अभिषेक, सैनिक आनंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

error: Content is protected !!