महिला का विडियोवायरल करने की धमकी देने वाले आरोपियों को सायबरक्राइम भोपाल ने दिखाया हवालात

Madhya Pradesh News (MPIB) : सायबरक्राइमब्रांचभोपाल में फरियादियाँ व्दारा शिकायत की गई, कि अज्ञात व्यक्ति व्दाराव्हाट्सअपपर महिला का प्रायवेटविडियो भेज कर पैसो की माँग की गई। यह भी धमकी दी गई कि, पैसे नहीदेने पर विडियोवायरल कर दिया जावेगा। मध्य प्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथामएवं निवारण के लिये दृढ़ संकल्पित रही है और ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िताको न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।प्रकरण अत्यंत संवेदनशील होने के कारणतत्काल अ.म.नि. भोपाल जोनश्री ए.साई. मनोहर एवं उ.म.नि. (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के संज्ञान में लाया गया तथा सायबरक्राइमब्रांचद्वारा विवेचना में ज्ञात हुआ कि,आवेदिका के परिचित व्यक्ति के व्दारा ही विडियो भेज कर पैसे की मांग की गई है।सायबरक्राइम की टीम व्दारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर पूछताछ के उपरांत 01 आरोपी व 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर 01 मोबाईल फोन एवं 01 मेमोरी कार्डजप्त किया गया।अपराधी पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते महिला को बदनाम करने तथा पैसे ऐठनेके उद्देश्य से विडियो भेजते थे।इस कार्यवाही में सायबरक्राइम टीम उ.पु.अ नीतू सिंह ठाकुर, उनि कविता, मोनिका, सउनि दिलीप धुर्वे, आर.शिवम, प्रशान्त शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, आर.चा. सुमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

error: Content is protected !!