kidnap

राजगढ़ पुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को किया दस्तयाब

राजगढ़ समाचार । प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान में लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए कार्यवाही जारी है। जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम ने तीन वर्ष पूर्व अपहृत की गई बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्‍त की है। 9 अप्रैल 2018 को फरियादी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने नाबालिग लड़की की दस्तयबी के लिए आरोपी पर ₹तीन हजार रूपए के इनाम की उद्घोषणा कर एसडीओपी सारंगपुर एवं थाना प्रभारी सारंगपुर को नाबालिग की दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया। निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जानकारी मिली कि नाबालिक लड़की को ग्राम बड़ा गाव थाना नलखेड़ा जिला आगर का निवासी अपहरण कर कहीं ले गया है। एसडीओपी सुश्री जॉइस दास तथा थाना प्रभारी थाना सारंगपुर श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने अपहत नाबालिक लड़की की तलाश प्रारंभ की और लगातार अपहर्ता एवं संदेही के गांव तथा रिश्तेदारों के यहां दबिश डालना शुरू की, तलाशी के दौरान टीम को पता चला कि आरोपी के पिता द्वारा लगातार आरोपी के फरार बने रहने में मदद की जा रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी के पिता के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

थाना सारंगपुर पुलिस द्वारा आरोपी के रिश्तेदारों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिसके फलस्वरूप 19 मार्च को अपहर्ता स्वयं माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के समक्ष प्रस्तुत हुई, माननीय न्यायालय द्वारा थाना सारंगपुर उपस्थित होकर अपने कथन लेखबद्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, पीड़िता दिनांक 22 मार्च को थाना उपस्थित हुई जिसे विधिवत दस्तयाब कर जिला चिकित्सालय राजगढ़ मेडिकल कराने हेतु भेजा गया प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है। नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब करने में एसडीओपी सुश्री जोईस दास तथा थाना प्रभारी थाना सारंगपुर श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ एवं उनकी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!