बलात्कार के प्रकरण में फरार ईनामी बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी द्वारा ग्वालियर जिले में महिला संबंधी मामलों मे फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर/पश्चिम श्री सतेन्द्र सिंह तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक लश्‍कर श्री आत्माराम शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी मामलों में फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना बल की टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में 23 मार्च को थाना प्रभारी गिरवाई उपनिरीक्षक श्री रघुवीर सिंह मीणा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गिरवाई के अपराधों में फरार बदमाश को लोहिया बाजार में देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गिरवाई ने थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर पहुँचकर एक बदमाश को धरदबोचा। पकड़े गए बदमाश के विरूद्ध थाना गिरवाई में बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त प्रकरण में लिप्त इसके एक अन्य साथी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा एक साथी अभी फरार चल रहा है। जिसकी पतारसी के लिए पुलिस प्रयासरत है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गिरवाई उपनिरीक्षक श्री रघुवीर सिंह मीणा, उपनिरीक्षक श्री कृष्णागर्ग, सहायक उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार, आरक्षक श्री जयराम गुर्जर, श्री विकास शर्मा, श्री रामअवतार रावत, श्री योगेन्द्र गुर्जर, श्री प्रशांत शर्मा, श्री गगन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!