KBC में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी से बचाव के लिए राज्यउ सायबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल समाचार। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक राज्‍य सायबर श्री योगेश चौधरी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में सायबर जालसाज़ों के द्वारा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नम्बरों से व्हाट्सएप मेसेज करके (जिनमें पाकिस्तान के नम्बर भी होते हैं) संपर्क किया जाता है और कहा जाता है कि आपका मोबाइल नम्बर KBC व रिलायंस जियो द्वारा संयुक्त रूप से संचालित एक लकी ड्रा में 25 लाख रुपये की लॉटरी जीता है। प्राप्त मैसेज में दिये गये मोबाइल नम्बर से संपर्क कर अपनी राशि प्राप्त करने के लिये प्रोसेस करें। इसके बाद धोखाधड़ी से आपसे बड़ी रकम ठग ली जाती है।

श्री चौधरी ने कहा कि आजकल प्रदेश में ऐसे सायबर अपराध देखने में आ रहे हैं जिनमें सायबर अपराधियों द्वारा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नम्बरों से व्हाट्सएप मैसेज करके (जिनमें पाकिस्तान (92) के नम्बर भी होते हैं) आपसे संपर्क किया जाता है और कहा जाता है कि आपका मोबाइल नम्बर KBC व रिलायंस जियो द्वारा संयुक्त रुप संचालित एक लकी ड्रा में 25 लाख रुपये की लॉटरी जीता है। मैसेज में दिये गये मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप कॉलिंग से संपर्क कर अपनी राशि प्राप्त करने के लिये प्रोसेस करें। दिये गये मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप कॉलिंग से संपर्क करने पर यहां से प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम से पैसा अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिये कहा जाता है। यह प्रक्रिया लगभग कुछ हफ्तों व महिने भर जारी रहती है और कभी लॉटरी की राशि बढने (45 लाख या 75 लाख हो जाने का कहकर और अन्य बहाने बताकर आपसे और पैसा ट्रांसफर करने को कहा जाता है। जब आपको यह एहसास होता है कि कहीं आपके साथ कोई धोखाधड़ी तो नहीं हो रही और आप ट्रांसफर किये गये पैसों को ही वापस रिफंड करने को कहते हैं तब वह अपने नम्बर बंद कर लेते हैं। इस तरह आप इन जालसाजों द्वारा बड़ी राशि की धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।

 KBC या अन्य किसी भी संस्था की तरफ से सामान्यतः इस प्रकार की कोई लॉटरी नहीं निकाली जाती तथा एप्लाई किए बिना कोई लाटरी नहीं मिल सकती। अतः इस तरह के किसी भी कॉल, मैसेज या मेल पर प्राप्त प्रलोभनों पर विश्वास न करें। इस तरह के मैसेज या कॉल की भाषा व्यवहारिक रूप से व्यवसायिक) नहीं होती तथा स्पेलिंग व ग्रामर की गलतियां होती हैं, जिन्हें आप ध्यान से पढ़कर समझ सकते हैं। कोई भी कंपनी/संस्था आपसे पैसे ट्रांसफर के लिये कभी नहीं कहती है, और यदि आपसे पैसे ट्रांसफर के लिये कहती भी है तो उनका अकॉउट उस कंपनी या संस्था के नाम से होता तथा करंट अकाउंट होता है। अतः अकाउंट की पुष्टि जरूर करें। किसी भी प्रकार के प्राइज या लॉटरी की राशि के लिये उस राशि से ही सभी प्रकार के टैक्स काटकर जीती गयी राशि विजेता को दी जाती है। अतः स्वयं समझे कि किसी भी प्रकार के लॉटरी के लिये एडवांस टैक्स क्यों मांगा जा रहा है। इस तरह के अपराधी अधिकतर आपसे उक्त लॉटरी के संबंध में किसी से चर्चा न करने की बात कहते हैं, जो कि संदेहास्पद होता है। यदि आपके साथ ऐसा कोई अपराध हो तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 155260 पर करें।

error: Content is protected !!