सकारात्मक संकेत है अनूपपुर में पॉजिटिविटी की दर का घटना

भोपाल समाचार (MPIB) :खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर निरंतर घट रही है। ये आँकड़े सकारात्मक संदेश देते हैं। मंत्री श्री सिंह अनूपपुर में भालूमाड़ा में विकासखण्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अस्पतालों में इलाजरत गंभीर किस्म के मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दें। कोरोना संक्रमण को यथा-स्थान समाप्त करने के लिये माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर इलाज प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग को फॉलो करने से मरीजों को पहचान कर उनका शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सकता है।

मंत्री श्री सिंह ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि हर जिले में चुनौतियाँ अलग स्वरूप की हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को भली-भाँति समझते हैं। इसलिये आवश्यकता के अनुरूप कोरोना के खिलाफ कार्य-योजना बनानी चाहिये। मेरा मानना है कि आप लोगों की मेहनत एवं संयम का ही परिणाम है, जो इन आँकड़ों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। इससे कोरोना को हराना भी आसान होगा और प्रदेश और जिले को लंबे लॉकडाउन से भी बचाया जा सकेगा। हमारा ध्येय होना चाहिये कि 31 मई तक जिले को कोरोना मुक्त करें।

मुकेश दुबे
error: Content is protected !!