crime news

तीन शातिर चोरों को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर समाचार। पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने जिले में चोरी/नकबजनी वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण तथा आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्त जोन-4 इंदौर श्री राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना द्वारकापुरी पुलिस टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकड़ने में सफलता प्राप्‍त की है।

      इसी तारतम्‍य में थाना द्वारकापुरी में 12 फरवरी को फरियादी हुकुमचंद काछवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10:00 बजे मैं अपनी दुकान गुरूकृपा फोटो स्टूडियो पर ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह लगभग 05:25 बजे मेरे पडौसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान का ताला टूटा हुआ है। मैंनें दुकान पर पहुंचकर देखा तो ताले टूटे हुए थे और एक गैस की टंकी, तथा कुछ नगदी नहीं मिले। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त श्री बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी श्री सतीश द्विवेदी ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को गठित कर आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया।

      आरोपियों की पतारसी के दौरान थाना द्वारकापुरी पुलिस टीम को 13 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि सिरपुर तालाब की पाल पर झाड़ियों की आड़ में तीन लोग छिपकर बैठे है तथा मोटर सायकल को बैचने के फिराक में हैं सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारकापुरी और उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर पहुँचकर तीन व्‍यक्तियों को पकड़ा।

      पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पप्पू उर्फ संजू लोधी पिता ईश्वर लोधी निवासी दिग्विजय मल्टी इंदौर, बाचू उर्फ़ सचिन पिता बद्रीलाल उम्र 19 वर्ष निवासी दिग्विजय मल्टी इंदौर तथा नरेंद्र उर्फ नाना पिता महेश मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी दिग्विजय मल्टी इंदौर का होना बताया। आरोपियों को थाना लाकर सख्‍ती से पूछताछ करने पर उन्होंने गुरूकृपा फोटो स्टूडियों में चोरी करना तथा दो अन्य मोटरसाइकल, द्वारकापुरी क्षेत्र से चोरी कराना स्वीकार किया। आरोपियों की कब्‍जे से गैस टंकी, दो मोटर सायकल को जब्‍त कर आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!