ukrain war

रूस और यूक्रेन संघर्ष : जर्मनी ने भेजी 1500 मिसाइलें, उक्रेन का पलटवार रूसी जहाज नष्ट

Ukraine News ( यूक्रेन ): 31 दिनों से रूस और यूक्रेन बीच ज़ारी युद्ध दिन ब दिन भयानक रूप लेता जा रहा है | सुरुआत में ये लड़ाई चाँद दिनों की प्रतीत होती थी लेकिन कुछ अन्य देशों की एंट्री के बाद उक्रेन के हौसले भी बुलंद है | इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसके सैन्य अभियान का पहला चरण लगभग पूरा हो गया है और इसके बाद उसके सैनिक पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्त करने पर केंद्रित करेंगे।
मीडिया ख़बरों के अनुसार, यूक्रेनी सैनिकों ने बर्डियांस्क में रूसी जहाज को नष्ट कर दिया है। इसके समर्थन में मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से एक सैटेलाइट इमेज भी ज़ारी किया गया है | इस बीच जर्मनी ने यूक्रेन की मदद के लिए 1500 और मिसाइलें भेजी हैं।

error: Content is protected !!