samachar91

पावरग्रिड ने बेंगलुरु में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया

PIB Delhi विदुयत मंत्रालय के तहत भारत सरकार महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (सीपीएसयू) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए देशभर में कई टीकाकरण अभियान चला रहा है। पावरग्रिड के सभी प्रतिष्ठानों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्रीय मुख्यालय के कर्मचारियों, परिवार के आश्रित/गैर-आश्रित सदस्यों के लाभ के लिए दक्षिणी क्षेत्र-II, क्षेत्रीय मुख्यालय, बेंगलुरु में एक टीकाकरण शिविर लगाया गया। वहीं सुरक्षाकर्मियों, ड्राइवरों, कैंटीन और ट्रांजिट कैंप कर्मियों के लिए एएमसी के साथ येलहंका सब-स्टेशन, बिदादी सब-स्टेशन, सोमनहल्ली सब-स्टेशन, तुमकुर सब-स्टेशन में टीकाकरण शिविर लगाया गया है।

बेंगलुरू स्थित मणिपाल अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में पावर सिस्टम ऑपरेशन (पोसोको) और दक्षिण क्षेत्रीय विद्युत समिति (एसआरपीसी) के लगभग 110 कर्मचारी, परिवार के आश्रित सदस्य और अनुबंधित कर्मचारी शामिल हुए। इस शिविर में 250 टीके की खुराक दी गई।

 ***

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस

error: Content is protected !!