ukrain war

रूस का दावा : यूक्रेन (Ukraine) का आखिरी तेल भण्डार तबाह

Ukraine War ( यूक्रेन ) : रूस ने दावा किया है कि उसने समुद्री रास्ते से क्रूज़ मिसाइल के जरिये हमला कर यूक्रेन के सबसे बड़े ईंधन भंडार को तबाह कर दिया है. इससे यूक्रेनी सेना की ईधन सप्लाई प्रभावित होने की संभावना जताई है . रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा ज़ारी एक बयान में कहा गया है कि कल शाम को कैलिबर क्रूज़ मिसाइल के सटीक हमले में कीव के नज़दीक कालयनिवका गांव में ईंधन भंडार (military fuel storage facility) को नष्ट कर दिया गया.
ज्ञात हो की पिछले एक महीने से ज़ारी इस युद्ध में रूस को अभी तक कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली है , लेकिन हज़ारों लोग मारे जा चुके है | प्रतिबंधो के कारण ,रूस की अपनी अर्थव्यवस्था भी तबाह हो चुकी है |

error: Content is protected !!