quatar

कतर से हुआ अमेरिका नाराज़ , विदेश मत्रालय ने दे डाली प्रतिबंधो की धमकी

विश्व समाचार ( कतर ) : बात बात पर प्रतिबंधो की धमकी देना वाला अमेरिका अब कतर में आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी से नाराज़ हो गया है | मीडिया खबरों के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिबंध की धमको दे डाली |
प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, कतर की दोहा रक्षा प्रदर्शनी में ईरानी सैन्य अफसरों व इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स अधिकारियों की मौजूदगी निराश व परेशान करने वाली है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान खाड़ी क्षेत्र की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे में रक्षा प्रदर्शनी में उनकी मौजूदगी और उनके नौसैन्य साजो सामान का प्रदर्शन पूरी तरह खारिज करने योग्य है। ईरान ने इस प्रदर्शनी में उसके लड़ाकू विमान, मिसाइलें और दूसरे उपकरण रखे थे। प्रदर्शनी में दुनिया के कई देशों के नौसैन्य जहाज भी शामिल हुए।

बता दे की , अमेरिका ने ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है |

error: Content is protected !!