ब्राउन शुगर तस्करी करने वाला अरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर समाचार ।  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया ने शहर में मादक पदार्थ की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। इन निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और थाना अन्नपूर्णा पुलिस की टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में केशरबाग ब्रिज के नीचे एक व्य‍क्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी राकेश उर्फ राका पिता सत्यनारायण कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी आई.पी.एस. स्कूल के पीछे मराठी मोहल्ला राजेन्द्र नगर इंदौर को पकडा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पुलिस ने 5.67 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना अन्नपूर्णा में एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

error: Content is protected !!