mp police

विभिन्न समारोहों में भीड़ एकत्रित करने पर कार्यक्रमों के आयोजको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

गुना समाचार। जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा प्रशासन के निर्देशों को अनदेखा किया जा रहा है। कोरोना महामारी नियमों के उल्लंघन के परिणाम स्वरूप कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। ऐसे लोग के विरूद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाहियां भी की जा रही है। कोरोना गाईडनाईन के उल्लंघन के दो मामले कुम्भराज थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीराखेड़ा निवासी रामबाबू तथा ग्राम मानक चौक निवासी वृजमोहन द्वारा भी अपने-अपने लड़के के टीका फलदान समारोह में 500 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित की गई एवं केंट थाना अंतर्गत घोसीपुरा में धनीराम यादव के घर पर पुत्री के सगाई समारोह में 35 लोग एकत्रित हुये। कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने पर इन कार्यक्रमों के आयोजकों के विरूद्ध अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये हैं और आमंत्रितों को समझाइश देकर वापस लौटा दिये गया। गुना पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसलिये आमजन से पुलिस की अपील है, कि जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु जारी निर्देशों का पालन करें एवं किसी भी प्रकार के भीड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजन करने से बचें, जिससे कि हम कोरोना पर नियंत्रण बनाने में सफल हो सके।

error: Content is protected !!