धार पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा

धार समाचार। पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने जिले में हो रही अवैध शराब की ब्रिकी व परिवहन पर रोकथाम लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने 104 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को वाहन सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आठ फरवरी को थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन्दौर अहमदाबाद फोरलेन रोड़ पर स्थित मोदी पेट्रोल पम्प के सामने एक सफेद नीले रंग का हायवा डम्फर खड़ा हैं। जिसमें अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की पेटियाँ भरी हुई हैं। सूचना पर थाना प्रभारी व्दारा तत्काल थाना की टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्‍थान पर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश पिता मेहर सिंह वास्केल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गुलाबपुरा थाना राणापुर जिला झाबुआ को हायवा डंफर सहित पकड़ा। डम्फर की तलाशी लेने पर उसमें 104 पेटियाँ अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 12 लाख 25 हजार रूपए की प्राप्‍त हुई। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वैद्य दस्‍तावेज नहीं होना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!