crime news

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

राजस्थान समाचार : जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दूदू विधायक श्री बाबूलाल नागर एवं जमवारामगढ विधायक श्री गोपाल मीणा ने सम्बन्धित अधिकारियों से प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की। 
बैठक में कुल 25 प्रकरणों पर सम्बन्धित अधिकारियों से  विस्तार से चर्चा की गई तथा गत बैठक में दिये गये निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नेहरा ने सम्बन्धित अधिकारियों से प्रकरणों पर बारी-बारी से चर्चा की, अभियोगों को सुना एवं समयबद्ध रूप से मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। दूदू विधायक श्री बाबूलाल नागर ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सरकारी विद्यालयों को आवंटित खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमणों को रोका जाना चाहिए।

इसके लिए एक कार्य-योजना तैयार की जानी चाहिए। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने जयपुर जिलेे के कब्रिस्तानों एवं शमशानों पर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी शमशान-कब्रिस्तान भूमि पर अतिक्रमण है, उसका सर्वे कराकर सूची तैयार की जानी चाहिए। 
इसके अतिरिक्त अवैध खनन का सर्वे कर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा कार्य-योजना बनाकर कार्य करे। सम्बन्धित अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे तथा  समय-समय पर मॉनिटरिंंग भी सुनिश्चित करें। बैठक में अति. जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, अति. जिला कलक्टर द्वितीय श्री जगजीत सिंह मोगा, अति. जिला कलक्टर चतुर्थ श्री अशोक कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
——

error: Content is protected !!