शिक्षा मंत्री ने किया एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम

जयपुर समाचार। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला सोमवार को यहां शिक्षा संकुल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 301 ब्लॉक की विद्यालय प्रबन्ध समितियों तथा विद्यालय विकास एवम प्रबन्ध समितियों के सदस्यों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। शिक्षा मंत्री ने समिति सदस्यों से उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं के संचालन में समिति की भूमिका, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, शिक्षकों की उपलब्धता व नियमित अध्यापन, बच्चों हेतु खेल मैदान व मंच की उपलब्धता व मिड डे मील योजना के क्रियान्वन के बारे में जानकारी ली।        

  इस दौरान डॉ. कल्ला ने समिति सदस्यों को नियमित रूप से बैठकें आयोजित करने, सक्रिय सदस्यों को जोड़ने, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करने, अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों की विद्यालय के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करने व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु भामाशाहों तथा पूर्व विद्यार्थियों को सहयोग हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। डॉ. कल्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के साथ मिलकर आगामी 3 महीनों में सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों के विकास हेतु अगले 25 वर्षों का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु दिशा निर्देश दिए।            

 कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने विद्यालय विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में समितियों के योगदान के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने कहा कि शिक्षा मंत्री की परिकल्पना के आधार पर शुरू की गई एसएमसी/ एसएमडीसी आज फलीभूत होकर विद्यालयों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने, शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़े रखने व शिक्षा के विकास हेतु एक बॉटम-अप मॉडल लागू करने में इन समितियों का महत्वपूर्ण भूमिका है।         समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने एसएमसी तथा एसडीएमसी को योजनाओं के सफल क्रियान्वन की एक महत्वपूर्ण धुरी बताते हुए कहा की इस द्विपक्षीय संवाद का आयोजन इन समितियों के महत्व का घोतक है। डॉ. शर्मा ने कहा कि योजनाओं के ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वन में एसएमसी/एसडीएमसी महत्वपूर्ण इकाइयां हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कानाराम ने कहा कि सभी विद्यालयों में एसएमसी/ एसएमडीसी का गठन तथा सदस्यों को उचित प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।


—–

error: Content is protected !!