नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गुना पुलिस की गिरफ्त में

गुना समाचार । महिलाओं एवं बालक, बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में गुम/अपहृत महिला एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री टी0एस0 बघेल एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में विजयपुर थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग बालिका और उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

      थाना विजयपुर में 10 अप्रैल को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि उनकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना विजयपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा द्वारा प्रकरण की गायब बालिका की खोजबीन हेतु अपनी टीम को सक्रिय किया गया, जिसके तहत विजयपुर थाना पुलिस द्वारा लगातार अपह्त बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास कर 26 अप्रेल 2021 को अपहृता को थाने की टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।

        नाबालिग के कथन व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सोनू पुत्र रामलखन भार्गव उम्र 25 साल निवासी पालिका बाजार, विजयपुर के विरूद्ध पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्टाफ ने तीन मई को आरोपी को राजस्थान के छबड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश मिश्रा, उनि श्री पूरन सिंह यशपाल, आरक्षक श्री संजय सोलंकी, श्री बृजेश रजक, श्री साबिर खांन, महिला आरक्षक सुश्री प्रतीक्षा रघुवंशी, सुश्री सपना रघुवंशी एवं सायबर सेल के आरक्षक श्री कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!