लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर ईनामी बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने शार्ट एनकांउटर में किया गिरफ्तार

ग्वालियर समाचार । ग्वालियर पुलिस को 17 मई की रा‍त्री आठ बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा क्षेत्रान्तर्गत अर्रू तिराहा हाईवे के पास अज्ञात पांच बदमाशों ने एक्सयूवी कार सवार दंपत्ति से उनकी सफेद रंग की कार तथा बीस हजार रूपये नगदी लूट कर फरार हो गये हैं। लूट के दौरान एक बदमाश ने फरियादी के हाथ में गोली भी मार दी है जो उसके बाये हाथ की हथेली में लगी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्रीमती हितिका वासल, अति0 पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व श्रीमती सुमन गुर्जर, अति0 पुलिस अधीक्षक देहात श्री जयराज कुबेर को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग लगाकर लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों की घेराबंदी करने के लिये निर्देशित किया।

      पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डबरा हाईवे पर लूटी गई सफेद एक्सयूवी कार को मालनपुर की तरफ जाते देखा गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा श्री रवि भदौरिया सीएसपी महाराजपुरा को क्राईमब्रांच व थाना पुलिस की टीमों का नेतृत्व कर लुटेरों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया। इन निर्देशों के पालन में सीएसपी महाराजपुरा स्वयं मालनपुर स्थित एनएच 92 ढाबा पर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे और थाना प्रभारी मालनपुर, थाना प्रभारी गौहद चैराहा, थाना प्रभारी मेहगांव एवं पुलिस कंट्रोल रुम भिण्ड को दूरभाष व वायरलैस से अज्ञात हथियार बंद लुटेरों की घेराबंदी करने हेतु लगाया गया। इसी दौरान उन्हें ग्राम खनेता तथा छीमका के आसपास लूटी हुई एक्सयूवी सफेदरंग की भिण्ड की तरफ जाती हुई दिखी। जिस पर सीएसपी महाराजपुरा ने ग्वालियर तथा भिण्ड पुलिस की समस्त टीमों को सतर्क रहकर घेराबंदी करने हेतु पीछा करने को कहा। पुलिस टीमें जैसे ही ग्राम बहुआ बरहद तिराहा के पास पहुंची तो मेहगांव तरफ से पुलिस की घेराबंदी देखकर एक्सयूवी वाहन में सवार हथियार बंद लुटेरों ने पुलिस टीमों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी तब आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने अपनी शासकीय पिस्टल से एक्सयूवी वाहन के पिछले टायर में फायर किया जिससे गाडी असंतुलित हो गयी। हथियारबद लुटेरों ने एक्सयूवी वाहन से उतरकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड फायरिंग की। सीएसपी महाराजपुरा ने लुटेरों को आत्मसमर्पण करने का कहा परंतु वे लगातार फायर करते रहे। पुलिस टीम के द्वारा लुटेरों को रोकने के लिये आत्मरक्षार्थ फायर किये गए। जिसके बाद अचानक लुटेरों के चिल्लाने की आवाज आयी। सीएसपी महाराजपुरा एवं पुलिस पार्टियों के द्वारा धीरे-धीरे सतर्कतापूर्वक आगे बढ़कर देखा तो दोनों लुटेरे घायल अवस्था में मिले। पुलिस टीम द्वारा तत्काल दोनों लुटेरों को अपने कब्जे में लिया। एक लुटेरे के पास से 32 बोर की देशी हाथ की बनी एक पिस्टल तथा उसकी मैग्जीन के अंदर एक जिन्दा राऊन्ड 32 बोर का लगा मिला तथा चेम्बर खोलकर देखा तो चेम्बर में एक जिन्दा राऊन्ड 32 बोर का लगा था तथा दूसरे लुटेरे के पास से एक 32 बोर की देशी हाथ की बनी पिस्टल तथा उसकी मैग्जीन के अंदर एक जिन्दा राऊन्ड 32 बोर का लगा था तथा चेम्बर खोलकर देखा तो चेम्बर में एक जिन्दा राऊन्ड 32 बोर का लगा था। एक लुटेरे के दाहिने पैर की ऐड़ी के पास एक जगह तथा दूसरे के दाहिने पैर के ऐड़ी के पास दो जगह चोट लगी थी। पुलिस पार्टी के द्वारा 10 राउन्ड फायर किये गये तथा लुटेरों व्दारा करीब 17-18 राऊन्ड फायर किये गये। पुलिस द्वारा पूछताछ में शार्ट एनकाउन्टर में पकड़े गये लुटेरों ने अपने साथियों के साथ डबरा हाईवे पर कार सवार दंपत्ति के साथ लूट करना स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना थाटीपुर क्षेत्र में 30 मार्च को संदीप जाटव की गोली मारकर हत्या करना भी कबूल किया। शाॅर्ट एनकाउन्टर में घायल हुए दोनों लूटरों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु जेएएच ग्वालियर ट्रामा में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये दोनों लुटेरों से पुलिस टीम द्वारा उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये बदमाशों पर थाना थाटीपुर के अपराध में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

error: Content is protected !!