“आपरेशन प्रहार” के अन्तर्गत के अन्तर्गत गांजा तस्करों के विरूद्ध बड़ी़ कार्यवाही,161 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

शहडोल समाचार। श्री डी.सी. सागर अपुम, शहडोल झोन एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में ऑपरेशन प्रहार की घोषणा की जाकर ‘‘अपना शहडोल-सुरक्षित शहडोल’’ का स्लोगन दिया गया एवं सूचनाएं प्राप्त करने के लिये मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 10.02.2021 को जिले के थाना सोहागपुर में प्राप्त सूचना के अनुसार अजीत बघेल व संकेत पटेल अपने कुछ साथियों के साथ गांजा लेकर ब्यौहारी-रीवा तरफ तरफ जा रहे है। पुलिस द्वारा कारों की तलाशी लेने पर कुल 152 किलोग्राम गांजा अमित पटेल, राजकुमार पटेल, संकेत पटेल, अजीत सिंह बघेल, रविशंकर पटेल, बबलू बैगा के कब्जे से जप्त किया गया। लकी शर्मा एवं प्रेमलाल कहार मौके से फरार हो गए। थाना सोहागपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। इसी प्रकार दिनांक 10.02.2022 को थाना अमलाई पुलिस को प्राप्तसूचना के अनुसार गुड्डू उर्फ सनतसिह तथा राजकुमार अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु निकलेंगे। पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आरोपीगणों के कब्जे से मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए 9.200 किलोग्राम गांजा जप्तकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। शहडोल झोन के अपुम श्री डी0सी0 सागर के द्वारा नशे के विरूद्व झोन अंर्तगत जिलों में ऑपरेशन सुधार की घोषणा की जाकर नशा मुक्ति युवा क्रांति का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए थाने स्तर पर एक रणनीति तैयार की गई कि, शहडोल झोन के सभी जिलों में प्रत्येक थाना प्रभारी एवं उसकी टीम कम से कम एक गांव में प्रतिमाह नशा मुक्ति का पैगाम युवाओं तक पहुचाएगी। युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों से अवगत करायेंगें।

error: Content is protected !!