वन विभाग

देवली मे समाजसेवी नवल मंगल द्वारा आक्सीजन कंसन्टे्रटर बैंक का शुभारम्भ

जयपुर समाचार,। टाेंक जिले की देवली तहसील के समाजसेवी भामाशाह ,जनसेवा समिति अध्यक्ष एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड अजमेर मण्डल उप प्रधान श्री नवल मंगल ने कोरोना सक्रमंण काल में पीड़ित रोगियों के लिए आवश्यक आक्सीजन के लिए जनता को उपलब्ध करवाये गये 6 आक्सीजन कंसन्टे्रटर का शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक मीणा के मुख्य आतिथ्य में तहसील परिसर स्थित पेंशनर्स भवन मे शुभारम्भ किया। 
श्री नवल मंगल ने बताया कि जन सेवा समिति की देखरेख मेे शहर में आक्सीजन कंसन्टे्रटर बैंक स्थापित किया गया है। जहा से पीड़ित रोगियों को यह कंसन्टे्रटर मदद के लिए दिया जाएगा। जिसे काम मे लेने के बाद पुनः समिति को सुपुर्द करना होगा।  देवली मे आधा दर्जन आक्सीजन कंसन्टे्रटर हर समय आक्सीजन की कमी से जूझ रहे रोगियों के लिए देवली मे तैयार रहेंगे। इस मौके पर मेटो्र कैम्प के निदेशक अभिषेक मंगल ,पेंशनर्स समाज अध्यक्ष घासीलाल टेलर , समिति के चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी ,राजेन्द्र शर्मा, स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ,मुकेश प्रजापत आदि मौजूद रहे। —–

error: Content is protected !!