kidnap

किशोरी के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार इनामी आरोपी पुलिस के शिकंजे में

गुना समाचार । थाना फतेहगढ़ क्षेत्र से अपनी 14 वर्षीय किशोरी के गायब होने की सूचना पीड़िता के पिता द्वारा थाना फतेहगढ़ थाना पुलिस को दी गई। मध्य प्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम एवं निवारण के लिये दृढ़ संकल्पित रही है। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने पीड़िता के नाबालिग होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। फतेहगढ़ थाना प्रभारी एसआई गोपाल चौवे ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया और सक्रियता दिखाते हुये अपहृता को दूसरे दिन दिनांक 29 मार्च 2021 को ही दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया, कि गोविन्द वर्मा (अहिरवार) उसे वहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जिसने बिना मेरी मर्जी के गलत काम किया। पुलिस ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध रही है, इसी कड़ी में पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 2,500/-रूपये का इनाम उद्घोषित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये। मुखविर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी गोविन्द वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल चौवे, सउनि विजय सिंह परिहार, सउनि. अनिल कदम, आरक्षक श्रीकांत यादव एवं आरक्षक सुभाष यादव की अहम भूमिका रही है।

error: Content is protected !!