मध्य रात्रि में कार हुई खराब,पुलिस ने की सहायता

छतरपुर समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 22 अप्रैल को मध्य रात्रिमेंजिला छतरपुर के थाना नोगाँव के अंतर्गत फोरलेन के पासकॉलर की कार खराब हो गई है। कॉलरश्रीराजेश राय अपने परिवार के साथ मुंबई से वाराणासीजा रहे थे तभीअचानक नौगांव के पासउनकीकार का टायर फट गया। अनहोनी की आशंका होने पर उन्‍होंनेडायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। सूचना मिलते ही पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) स्‍टॉफके आरक्षक जितेंद्र राय और पायलेट संजय यादवतत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।कार में कॉलर के साथ डरे सहमे महिला व बच्चे भी थे,उन्होनेडायल-100 सेवा के पहुचने पर अपने आप को सुरक्षित महसूस किया।डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा तत्काल मुसीबत में फँसे यात्रियों की सहायता कर उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर सराहनीय कार्य किया गया। डायल-100 सेवा द्वारा की गई सुखद कार्यवाही से डरे-सहमे बच्चों एवं महिला के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई।

error: Content is protected !!