Twitter भी चला Facebook की राह, जानिये क्या हो रहा है ट्विटर के साथ !

Twitter Samachar : अब ओ दिन दूर नहीं जब आप ट्विटर पर फेसबुक का फ्लेवर देख पायेंगे | ख़बरों के अनुसार , फेसबुक पर जिस तरह किसी पोस्ट पर इमोजी के साथ रिएक्ट करते हैं उसी तरह का फीचर ट्विटर भी ला सकता है. हालाँकि अभी ये सिर्फ एक थॉट है जिस पर काम करना बाकी है | अभी किसी भी ट्वीट पर यूजर्स सिर्फ हार्ट रिएक्शन दे सकते हैं. यानी ट्वीट लाइक कर सकते हैं. ट्विटर पर ट्वीट लाइक के अलावा दूसरा रिएक्शन देने की सुविधा नहीं है.

खबर है की, पिछले महीने से ट्विटर इस फीचर को लेकर अपने यूजर्स के साथ सर्वे कर रहा है. ताकि लोंगो की पसंद और नापसंद का कयल रखा जा सके .

टेक क्रंच द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में इन रिएक्शन इमोजीज को देखा जा सकता है. इनमें लाफिंग फेस विद टियर्स, थिंकिंग फेस और क्राइंग फेस है. इसके अलावा एंग्री फेस, फायर इमोजी और शॉक्ड फेस इमोजी भी दिया गया है.

Per this survey I just took, Twitter is considering adding emoji reaction sets and downvoting. I think either of those might be what forces me off this site. pic.twitter.com/uEgtmrSk7F
— john d moore (@jdm0079) March 18, 2021


हालांकि कुछ समय पहले ही ट्विटर ने अपने डायरेक्ट मैसेज में इमोजी के साथ रिएक्शन देने की सुविधा दी है . किसी के मैसेज पर आप इमोजी के साथ मेसेज भेज सकते हैं.

error: Content is protected !!