MP Police

घर की राह भटके दो मासूम बच्चें, डायल-100 ने परिजनों से मिलाया

मध्य प्रदेश समाचार (MPIB) : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रायसेन के थाना रायसेन के अंतर्गत पाटनदेव में दो बच्चे मिले है, जो अपने घर का रास्ता भटक गये है। सूचना पर रायसेन जिले के डायल-100 वाहन क्र. 01 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक गौरव शर्मा और पायलेट नीलेश रजक ने मौके पर पहुँचकर दोनों उदास बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बच्चों के परिजनों की तलाश की। दोनों बच्चों की माँ के मिल जाने पर डायल-100 स्टाफ द्वारा सत्यापन उपरांत बच्चों को उनकी माँ के सुपुर्द किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा बताया गया कि, बच्चों की माँ पानी भरने के लिए बाहर गयी थी उसी समय बच्चे खेलते – खेलते घर से बाहर निकलकर घर का रास्ता भटक गये थे। अपनी माँ से मिलते ही बच्चों के उदास चेहरों पर मुस्कुराहट उभर आई।

error: Content is protected !!