उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे -परिवहन मंत्री

राजस्थान समाचार : उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री एवं परिवहन व सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ 1 मई से होने जा रहा है। इस योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी को समन्वित रूप से प्रभावी प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पेम्फलेट का विमोचन भी किया। 
मन से सफल होती हैं योजनाएंप्रभारी मंत्री खाचरियावास ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी सरकारी योजना मन से काम करने पर सफल होती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके तहत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आगामी 1 मई को प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन का कार्य 1 अप्रेल से प्रारंभ हो चुका है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारियों को प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। लॉेकडाउन के दिनों में भी हर जरूरतमंद व्यक्ति को संबल व राहत प्रदान करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हाल ही बजट में ऎतिहासिक घोषणायें हुई है। ऎसे में हम सभी जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों का दायित्व बनता है कि उनका लाभ अंतिम तबके तक पहुंचे। 
छोटे हॉस्पिटल में भी मिले योजना का लाभप्रभारी मंत्री ने चिरंजीवी योजना में 10 बेड से ज्यादा क्षमता वाले हस्पिटल को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के 1.10 करोड़़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु व सीमान्त कृषकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना में जुड़ सकते है।  
कलक्टर ने पेश किया रोडमैपउदयपुर जिला कलेक्टर श्री चेतन देवड़ा ने चिरंजीवी योजना की जिलेभर में क्रियान्विति को लेकर रोडमैप पेश करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। गांवों में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 
जनता की समस्याओं को सुनें और समाधान करेंप्रभारी मंत्री ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि शहरवासियों की समस्याओं के निस्तारण एवं मूलभूत आवश्यकताओं के लिए प्रशासन आमजन के बीच पहुंचें और संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से समाधान करें।
घुमंतू जातियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभउन्होंने कहा कि वल्लभनगर दौरे के दौरान घुमंतु जातियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके समाज में अंतिम संस्कार तक के लिए स्थान निर्धारित नहीं है। इस वजह से किसी की मृत्यु हो जाने के बाद अंतिम संस्कार में काफी परेशानी होती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर को प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विशेष अभियान चलाकर घुमंतु जातियों के श्मशान के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घुमंतु जातियों के लोगों को नरेगा में रोजगार देने के निर्देश दिए।
नरेगा कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग होमुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नरेगा योजना के तहत हर जरूरतमंद व्यक्ति को रोजगार मिले इसके लिए प्रभारी मंत्री कलक्टर, जिला परिषद सीईओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण नियमित कार्यों का निरीक्षण करें और पात्र लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। उदयपुर जिले में नरेगा के तहत अब तक हुए कार्यों को भी सराहा।
स्मार्ट सिटी में हो जनोपयोगी कार्यप्रभारी मंत्री ने कहा कि उदयपुर शहर पर्यटन की दृष्टि से अपना विशेष महत्व रखना है। ऎसे में यहां चल रहे स्मार्टसिटी के कार्यों से आने वाले पर्यटक एवं शहरवासियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए आपसी समन्वय एवं तालमेल बनाए रखते हुए विशेष योजना के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति पर समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत जन सुविधाओं से युक्त जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के काम में कोताही नहीं होनी चाहिए। 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचनबैठक के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने विभाग की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएंप्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याएं बताई। प्रभारी मंत्री ने सड़क, पेयजल, बिजली, अतिक्रमण, श्मशान भूमि, स्ट्रीट वेंडर आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और जिला कलक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!