शातिर वाहन चोर गिरोह को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

भोपाल समाचार। शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्‍त श्री मकरंद देउस्‍कर और अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त भोपाल शहर श्री सचिन अतुलकर ने समस्‍त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इन्‍हीं निर्देशों के पालन में थाना हबीबगंज पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही चोरी की चार मोटरसाईकिल एवं एक ओपन जीप भी बरामद की है।

 नौ फरवरी को फरियादी मो.एहसान, दलपत वर्मा एवं अनिल भालसे निवासी भोपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी कि कोई अज्ञात व्‍यक्ति उनकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर थाना हबीबगंज में अपराध पंजीबद्ध कर ‍विवेचना में लिया गया।

      विवेचना के 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी हबीबगंज श्री भानसिंह प्रजापति और उनकी टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए दो मोटर साइकिल जो साथ-साथ तेज गति से आ रही थी, पर सवार तीन व्‍यक्ति नीलेश नीलकण्ठ पिता छितर उम्र 33 साल निवासी शाहजहानाबाद, आनंद पिता ओचट उम्र 20 साल निवासी शाहजहानाबाद तथा हनी नीलकंठ पिता मुकेश उम्र 18 निवासी शाहजहानाबाद को घेराबंदी कर पकड़ा। व्‍यक्तियों से गाड़ी के दस्‍तावेज मांगने पर उनके पास दस्‍तावेज नहीं होना पाया गया। पूछताछ करने पर उन्‍होंने हबीबगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल एवं एक ओपन जीप एवं शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र से दो मोटर साइकिल को मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर एक ही रात में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं एक ओपन जीप जब्‍त की गई। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!