taza samachar

जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा पर चर्चा

जयपुर,समाचार। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिये प्राथमिकताएं तय कर कार्य किया जाना चाहिए। इसके लिये ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) की समय-समय पर बैठक की जानी चाहिए तथा प्रत्येक ब्लॉक पर कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए। 
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री आरसी मीना ने बताया कि जयपुर जिले में चार ग्राम पंचायत भांकरी (पावटा), चोबाला (पावटा), कुडली (फागी) और मेंडवास (फागी) में 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध करा दिये गये है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 70 गांवों को भी 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध कराये है। इसके साथ ही 56 गांव ऎसे है जहां 90 प्रतिशत क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन करवाये गये है। 
जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले में 5 लाख 27 हजार 517 परिवारों में से 01 लाख 80 हजार 923 परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन का लाभ दे दिया गया है। शेष परिवारों को वर्ष 2024 तक नल कनेक्शन प्रदान किया जाना है। विद्यालय आंगनबाड़ी सहित 10 हजार से अधिक संस्थाओं को पाइप लाइन के माध्यम से क्रियात्मक नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध कराये गये है।  
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित कुल 2139 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिसमें से 166 ग्रामों में (VWSC) ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका हैै। जिसमें सहभागी सदस्यों की संख्या 3100 है तथा वर्ष 2021-22 में 682 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) का अनुमोदन प्रस्तावित है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियुक्त आईएसए (इम्पलीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी) टीम द्वारा भी ग्राम कार्य योजना सामुदायिक अंशदान आईसी गतिविधि आदि का कार्य भी अनवरत जारी है। 
बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा कार्यदेश की वर्तमान स्थिति, आईएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते खुलवाने एवं सहभागिता राशि संग्रहण की प्रगत (FHTC) के निर्धारित लक्ष्य, राजकीय विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं राजकीय संस्थानों में नल कनेक्शन की स्थिति पर चर्चा, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  —-

error: Content is protected !!