मध्य रात्री के समय गाँव जाने के लिये साधन न मिलने से परेशान परिवार को पुलिस ने सुरक्षित घर तक पहुँचाया

श्‍योपुर समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में रविवार की मध्‍य रात्री को सूचना प्राप्त हुई कि जिला श्योपुर के थाना बड़ौदा क्षेत्र मे कॉलर को अपने गाँव जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है। साथ मे महिलाएँ तथा बच्चे भी है। पुलिस सहायता चाहिए। जिले की डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. को घटनास्‍थल के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि कॉलर पप्पू लाल सेहरिया निवासी ग्राम हल गावड़ा खुर्द जिला श्‍योपुर अपने परिवार के साथ राजस्‍थान के बूंदी जिले से बस में सवार होकर अपने गाँव हल गावड़ा खुर्द के लिए निकले थे। लेकिन थाना बड़ौदा क्षेत्र से मध्यरात्री में कोई साधन उपलब्‍ध न होने एवं अनहोनी की आशंका होने पर कॉलर ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता माँगी। डायल-112/100 एफआरव्‍ही स्‍टाफ ने कॉलर और उनके परिवार को एफ़आरवी वाहन से सुरक्षित हल गावड़ा खुर्द गाँव उनके घर पहुँचाया।

error: Content is protected !!