जबलपुर और मंदसौर पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

ऑक्सीजन सहित उपलब्ध रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं

जबलपुर, मंदसौर समाचार । बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का दायित्व निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर, जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर 1:30 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज हेतु बनाये गये कोविड केयर सैंटर शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन का कडा़ई से पालन कराने हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है, जिससे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इनके इलाज के लिये एक डेडीकेटिड कोविड केयर सैंटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसे ध्यान मे रखते हुये जबलपुर पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल को चिन्हित करते हुये विशेषज्ञ डाक्टरों से चर्चा कर संसाधन एवं उपकरणों की व्यवस्था कर 16 बिस्तर का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें ऑक्‍सीजन सहित कोविड संक्रमित के उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। अस्पताल मे मेडिकल शॅाप भी खोला गया है जिसमें बाजार मूल्य से कम दरों पर सभी प्रकार की दवाईयाँ उपलब्ध करायी जायेंगी। कोविड केयर सैंटर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के इलाज व देखरेख हेतु डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे।

      इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

            इसी तरह पुलिस लाइन मंदसौर में भी 6 बेड के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर कोविड वार्ड का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया गया। इस क्वॉरेंटाइन सेंटर को पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए प्रारंभिक तौर पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बेड ऑक्सीजन इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ शुरू किया गया है। इसे शीघ्र ही बढ़ाकर 12 बेड तक किया जायेगा।

error: Content is protected !!