swasthy-samachar

परित्यक्त अवस्था में मिला नवजात, डायल-100 ने चिकित्सालय पहुँचाकर बचाया जीवन

मध्य प्रदेश , उज्जैन समाचार । दिनाँक 27-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई, जिला उज्जैन थाना महिदपुर के अंतर्गत अक्यालिम्बा गाँव में अज्ञात नवजात जीवित अवस्था में मिला है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। प्राप्त सूचना पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा थाना महिदपुर, जिला कंट्रोल रूम उज्जैन को सूचित करते हुए जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.18 को तत्काल रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिवेंद्र सिंह और पायलेट दिलीप विश्वकर्मा ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि, स्थानीय लोग नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहाँ पहुँचे और डायल 100 को सूचना दी। डायल-100 स्टाफ द्वारा नवजात बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर तत्काल उपचार हेतु शासकीय अस्पताल महिदपुरकी गहन शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया, जहाँ नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कर कक्ष चिकित्सकों ने तुरंत उपचार उपलब्ध करा कर नया जीवनदान दिया ।डायल-100 सेवा द्वारा प्रदर्शित संवेदनशीलता और परिश्रम ने सचमुच नाम डायल-100 सेवा के नाम की सार्थकता सिद्ध कर दी।

error: Content is protected !!