MP Police

रास्ता भटकी चार वर्षीय बच्ची को डायल-100 ने बड़े भाई से मिलाया

मध्य प्रदेश समाचार (MPIB) : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सतना थाना मैहर के अंतर्गत मानपुर गाँव के पास एक चार वर्षीय बच्ची मिली है, जो अपने घर का रास्ता भटक गई है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।  एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक चन्द्र कान्त तिवारी और पायलेट कौशल किशोर वर्मन ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और आस-पास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश की। पूछताछ में स्थानीय लोगो से बच्ची के परिजनों का पता चला। डायल 100 स्टाफ ने बच्ची को उसके घर ले जाकर बड़े भाई के सुपुर्द किया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने बताया कि बच्ची शालिनी कोल के माता-पिता मैहर मंदिर में काम करते हैं। बच्ची उनके साथ आती जाती रहती है। बच्ची अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर से मैहर के लिए निकली और रास्ता भटक गई।

error: Content is protected !!