सिंगरौली पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

सिंगरौली समाचार । सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी में 4 फरवरी को फरियादी लगनधारी यादव प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मैनें आज विद्यालय में आकर पाया कि मेरे आफिस एवं कम्प्यूटर कक्ष का ताला काट कर सीपीयू, मानीटर, सीसीटीवी कैमरा आदि सामग्री किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चितरंगी थाना प्राभारी उपनिरीक्षक श्री विनय शुक्ला ने घटना की जानकारी से अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अनिल सोनकर एवं एसडीओपी मोरवा श्री राजीव पाठक को अवगत कराया। वरिष्‍ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी एवं तलाशी के लिये लगाया। पुलिस टीम को आरोपियों की पतारसी के दौरान जानकारी मिली कि तीन फरवरी की रात्री लगभग 11:00 से 11:30 बजे के मध्‍य आरोपी राकेश उर्फ छोटू बारी पिता जगन्नाथ बारी उम्र 21 वर्ष निवासी चितरंगी तथा आरोपी अनूप उर्फ लाला सिंह पिता उम्र निवासी चितरंगी थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को देखा गया घटना स्‍थल पर देखा गया था। पुलिस टीम द्वारा संदेहियों को तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्‍वीकार किया। आरोपी के कब्‍जे से सामग्री अनुमानित मूल्य 3 लाख 52 हजार रूपए को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना चितरंगी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

error: Content is protected !!