फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन लोगों को ठगने वाला आया राजगढ़ पुलिस की गिरफ्त में

राजगढ़ समाचार । गाजिया स्कूल नरसिंहगढ़ स्थित किरण मेडिकल के संचालक सुरेश कुशवाहा एवं गीता मेडिकल स्टोर के संचालक भगवान सिंह परमार द्वारा थाना नरसिंहगढ़ पर रिपोर्ट की गई कि, फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों के साथ मेडिकल स्टोर का लाइसेंस चेक करने व स्टोर का इंस्पेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी कर क्रमशः ₹6000 व ₹9000 रुपए ले लिए गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| पुलिस द्वारा जनता के सहयोग तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 18/6/2021 को आरोपी अनिल चौधरी, निवासी ग्राम बड़ा मोतीपुर थाना मलावर को हिरासत में ले कर उसके द्वारा मेडिकल स्टोर के संचालकों से ऐठी गई राशि बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय नरसिंहगढ़ जेआर पर पेश किया, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है| आरोपी को हिरासत में लेकर थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक आर के चावरिया, उनि अरविन्द राजपूत, आरक्षक अरविन्द मण्डलोई, हृदेश,राघवेंद्र शर्मा, रूपराम का योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!