गुना पुलिस की “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपहृता को दस्तयाब कर दुष्कर्मी अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गुना समाचार। कैन्ट थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने की रिपोर्ट कैन्ट थाने पर दर्ज कराई गई थी। मध्यप्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम एवं निवारण के लिये दृढ़संकल्पित रही है और ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लि एकटिबद्ध है। श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वाराजिले में नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ”आपरेशन मुस्कान” चलायाजा रहा है। प्रकरण नाबालिग से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील था, इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहरणकर्ता के विरुद्ध तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश तहत कैन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित कर अपहृता की सघनता से तलाश की गई और दिनांक 24 जनवरी 2022 को गुजरात के सांवरकांठा से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित अपह्ता पीड़िता द्वारा बताये अनुसार पुलिस ने प्रकरण में पोक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी की तलाश की गई और आरोपी रवि प्रजापति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसेजेल भेज दिया है। कैन्ट थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रेणु रावत, आरक्षक विनीत भारद्वाज एवं गौरीशंकर सासी की विशेष भूमिका रही है।

error: Content is protected !!